मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली को लेकर बैठक

राष्ट्रीय सूचना केंद्र के कक्ष में उपायुक्त चंबा व जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली का प्रभावी कार्यान्वयन और मतदान केंद्र...
चंबा में मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल। -निस
Advertisement

राष्ट्रीय सूचना केंद्र के कक्ष में उपायुक्त चंबा व जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली का प्रभावी कार्यान्वयन और मतदान केंद्र की मैपिंग, मतदाताओं का सत्यापन व मेपिंग पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि मतदाता सूची को सटीक रखें, ताकि सभी योग्य मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने जिला की नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों के वार्ड मैपिंग के महत्व पर भी जोर दिया ताकि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुचारुता बनी रहे। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे नगर निकायों और पंचायतों के वार्डों की मैपिंग को प्राथमिकता दें और सुनिश्चित करें कि सभी डेटा समय रहते तैयार हो जाए।

Advertisement
Advertisement