मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर बैठक

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिला चंबा में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण 2025 के संबंध में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने की। बैठक में विभिन्न...
मतदान केंद्रों के युक्तिकरण बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त जिला चंबा मुकेश रेपसवाल।
Advertisement

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिला चंबा में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण 2025 के संबंध में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने की। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर प्रस्तावित नए मतदान केंद्रों पर अपने सुझाव दिए। बैठक में उपायुक्त रेपसवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार यदि किसी मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक हो जाती है, तो वहां नया मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला चम्बा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 632 मतदान केंद्र हैं। युक्तिकरण प्रक्रिया के बाद 23 नए मतदान केंद्र स्थापित होने पर इनकी संख्या बढ़कर 655 हो जाएगी जिनमे चुराह में 5, भरमौर में 1, चम्बा में 6, डलहौज़ी में 8 और भाटियात निर्वाचन क्षेत्र में 3 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर एडीएम चंबा अमित मेहरा, तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा, नायब तहसीलदार संजय कुमार शांडिल व अरविन्द मिन्हा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि गोवेर्धन व ओम प्रकाश, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि सुनील शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement