ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अमरनाथ यात्रा में भंडारे के लिए सामग्री रवाना

बीबीएन, 23 जून (निस) शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल बद्दी द्वारा अमरनाथ यात्रा में 24वां भंडारा आयोजित करने के लिए राशन से लदे ट्रकों को रवाना किया गया।  इन्हें सिद्धार्थ सुपर स्पिनिंग मिल खेड़ा नालगढ़ के एम.डी. राम गोपाल अग्रवाल...
अमरनाथ यात्रा में भंडारा आयोजित करने के लिए राशन से लदे ट्रकों को सिद्धार्थ सुपर स्पिनिंग मिल खेड़ा नालागढ़ के एम.डी. राम गोपाल अग्रवाल झंडी देकर रवाना करते हुए। -निस
Advertisement

बीबीएन, 23 जून (निस)

शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल बद्दी द्वारा अमरनाथ यात्रा में 24वां भंडारा आयोजित करने के लिए राशन से लदे ट्रकों को रवाना किया गया।  इन्हें सिद्धार्थ सुपर स्पिनिंग मिल खेड़ा नालगढ़ के एम.डी. राम गोपाल अग्रवाल ने झंडी देकर  रवाना किया।

Advertisement

रवाना होने से पहले रुचि बद्दी परिसर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की गई। राम गोपाल ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि संस्था इस बार 24वां भंडारा लगाने जा रही है और यह प्रदेश की एक मात्र संस्था है।

यह भंडारा पवित्र गुफा से ठीक सोलह किलोमीटर पहले बालटाल दोमेल में लगाया जायेगा जो यात्रा समाप्ति तक चलेगा।

इस अवसर पर रामगोपाल अग्रवाल के साथ हरविलास जिंदल, रामलोक चौधरी, एस.पी. गुप्ता, तरक्की लाल कौशल, शामलाल चौहान, देश राज चौधरी, विनोद जिंदल, दीवान चौधरी, मनोज कौशल, मदन लाल भी उपस्थित थे।

Advertisement