Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हमीरपुर में बाजार रहे बंद, किया विरोध प्रदर्शन

हमीरपुर, 24 अप्रैल (निस) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिलाभर में लोगों में काफी उबाल रहा तथा दो घंटे के लिए बाजार बंद रहे। विभिन्न क्षेत्रों में हिन्दू संगठनों ने अपनी आक्रोशित...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हमीरपुर, 24 अप्रैल (निस)

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिलाभर में लोगों में काफी उबाल रहा तथा दो घंटे के लिए बाजार बंद रहे। विभिन्न क्षेत्रों में हिन्दू संगठनों ने अपनी आक्रोशित भावनाओं का प्रदर्शन किया। वहीं जिला मुख्यालय के गांधी चौक में आयोजित रोष रैली में जहां इस्लामी आतंकवाद का पुतला जलाया गया, वहीं पाकिस्तान विरोधी और आतंकवाद विरोधी नारेबाजी भी की गई। विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रांत सह मंत्री पंकज भारतीय ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह जघन्य हत्याकांड अक्षमय है। भारतीय सेना को इसका तुरंत प्रतिकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार धर्म को आधार बनाकर यह हत्याकांड किया गया है, वह एक विशेष समूह की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की हिमाचल को धर्मांतरण मुक्त करने के अपने संकल्प को दोहराया और जनमानस से इसमें सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के लोग हमारे व्यापारों, हमारे घरों  पर कब्जा करने की ताक में हैं, इनका पूरी तरह से विरोध किया जाना चाहिए।

Advertisement

इस अवसर पर इस्कॉन के संत गौर चंद्र दास ने भी सबको धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। उन्होंने स्पष्ट किया की धर्म का आधार राष्ट्र है, यदि राष्ट्र सुरक्षित है तो, धर्म भी सुरक्षित रहेगा और देवालय भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने सबको जाति-पाति के बंधनों से मुक्त होकर एक समरस समाज बनाने की पहल करने की अपील की। विद्यार्थी परिषद की विभाग संयोजिका नेहा कुमारी ने कहा कि सनातन समाज एक दूसरे की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर कार्य करता है और यही भाव उसे सर्वश्रेष्ठ बनता है। इससे पूर्व व्यापार मंडल के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने इस दुखद घटनाक्रम पर शोक प्रकट करते हुए व्यापारियों के पूर्ण समर्थन की बात कही। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के व्यापारी बिना पंजीकरण और पुलिस वेरिफिकेशन के किसी को भी अपनी दुकान न दें।

Advertisement

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सिकंदर, विधायक आशीष शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, कमलेश कुमारी, विजय अग्निहोत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश शर्मा, अजय रिंटू, विकास शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शेर सिंह ठाकुर, विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री अभिलाष, हिंदू रक्षा मंच से कुलदीप शर्मा, राजपूत सभा से सुमित सिंह ठाकुर सहित समाज के विभिन्न वर्गों और संप्रदायों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Advertisement
×