मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मन्नू फिर बने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन चयन समिति के चेयरमैन

चंबा, 18 अप्रैल (निस) जिला चंबा से ताल्लुक रखने वाले और एक साधारण में परिवार से जन्म लेने वाले क्रिकेट खिलाड़ी अजय मन्नु ने न केवल हिमाचल में बल्कि पूरे भारतवर्ष में जिला चंबा का नाम रोशन किया। पूर्व हिमाचल...
Advertisement

चंबा, 18 अप्रैल (निस)

जिला चंबा से ताल्लुक रखने वाले और एक साधारण में परिवार से जन्म लेने वाले क्रिकेट खिलाड़ी अजय मन्नु ने न केवल हिमाचल में बल्कि पूरे भारतवर्ष में जिला चंबा का नाम रोशन किया। पूर्व हिमाचल प्रदेश रणजी कप्तान अजय मन्नू तीन वर्षों से उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में बतौर चयन समिति के चेयरमैन के रूप में कार्य कर रहे थे। उन्हें तीन वर्षों की उच्च उपलब्धियों के आधार पर पुनः बीसीसीआई द्वारा स्वीकृत उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। यह अपने आप में हिमाचल प्रदेश और जिला चंबा के लिए गौरव की बात है। अजय मन्नू हिमाचल प्रदेश के पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ भारत के दूसरे राज्यों में अपनी प्रतिभा से आज तक नया इतिहास लिख दिया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments