क्लासीकल गिटार में मनीष ने आकाशवाणी से हासिल किया बी ग्रेड
सोलन ,16 मई (निस)
सोलन के कंडाघाट निवासी युवा मनीष ने आकाशवाणी शिमला की ओर से आयोजित ग्रेड परीक्षा में बी ग्रेड प्राप्त कर किया। कंडाघाट के बीशा गांव निवासी राजेन्द्र कुमार के बेटे मनीष ने यह उपलब्धि महज 24 वर्ष में प्राप्त की। ऐसा करने वाले वह अपने क्षेत्र के सबसे कम उम्र के पहले युवा है। मनीष ने बताया कि उन्होंने 29 अप्रैल 2025 को आकाशवाणी शिमला में ऑडिशन दिया था, जिसमें उन्होंने बी ग्रेड प्राप्त किया। मनीष ने क्लासीकल गिटार में यह ग्रेड हासिल किया है। उनका कहना है कि जब उन्होंने गिटार बजाने की शुरुआत की, तो वर्ष 2017-18 में सबसे पहले उन्होंने गिटार की शिक्षा सनी नेगी से ली। उसके बाद वर्ष 2021 से वह मृदुल तोमर से गिटार सीख रहे हैं। इसके अलावा वह झंकार बैंड में भी संजू झंकार के साथ ऑर्केस्ट्रा में कार्य कर रहे हैं। मनीष वर्ष 2021 से विनोद चन्ना और कौशल्या चन्ना के पास से विशारद और शास्त्रीय गायन सीख रहे हैं । मनीष ने बताया कि उन्हें उनके गुरु गुंजन चन्ना से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय मनीष ने अपने माता-पिता व सभी गुरुजनों को दिया है, जिन्होंने उन्हे संगीत की शिक्षा दी।