मणिमहेश यात्रा स्थगित, हजारों श्रद्धालु फंसे
चंबा जिले में भारी बारिश से मणिमहेश यात्रा स्थगित कर दी गई है। जबकि चंबा से हड़सर तक कई सड़कें टूटने की वजह से यात्रा पर आए हजारों श्रद्धालु जगह-जगह फंस गए हैं। वहीं चंबा जिले के ज्यादातर हिस्सों में मोबाइल कनेक्टिविटी टूट गई है। तीर्थयात्रियों के रिश्तेदार और दोस्त उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मणिमहेश यात्रा में आई आपदा को देखते हुए शुक्रवार को राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने हवाई सेवा से स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।
गौर हो कि 17 अगस्त को शुरू हुई मणिमहेश यात्रा 15 सितंबर को खत्म होनी है। चंबा सदर के विधायक नीरज नैयर के अनुसार, सड़कें टूटने के कारण चंबा, भरमौर, सलूणी सहित जिले के दूसरे हिस्सों में हजारों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।
भरमौर विस क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि हमें अलग-अलग राज्यों से तीर्थ-यात्रियों की सुरक्षा के बारे में फोन आ रहे हैं। विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि उन्होंने ने मोबाइल कंपनियों के प्रमुखों से बात की है।
वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार को चंबा मुख्यालय तक सड़क मार्ग व बाया हेलीकॉप्टर हवाई सेवा मणिमहेश, हड़सर, भरमौर व होली सहित कई आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। वहीं उन्होंने ने भरमौर में प्रशासनिक अधिकारियों के संग बैठक कर राहत-बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर करने आदेश भी जारी किए।
श्रद्धालुओं को पठानकोट तक मिलेगी निशुल्क बस सुविधा
मंत्री जगत सिंह नेगी ने श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं को पठानकोट तक तत्काल प्रभाव से निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए के अंतर्गत भरमौर-चंबा के बीच हल्के वाहनों के परिचालन वाले हिस्सों में टैक्सियों इत्यादि के माध्यम से भी निशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।