Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मणिमहेश यात्रा : अंतिम दिन एयरलिफ्ट किए 64 श्रद्धालु

जिला प्रशासन चंबा द्वारा श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे श्रद्धालुओं के लिए भरमौर से करियां (चंबा) तक चलाया गया विशेष बचाव अभियान शनिवार को संपन्न हो गया है। इस अभियान के अंतिम दिन एमआई 17 हेलीकॉप्टर की सहायता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चम्बा में वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा भरमौर से करियां हेलीपैड एयरलिफ्ट किए श्रद्धालु। -निस
Advertisement
जिला प्रशासन चंबा द्वारा श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे श्रद्धालुओं के लिए भरमौर से करियां (चंबा) तक चलाया गया विशेष बचाव अभियान शनिवार को संपन्न हो गया है। इस अभियान के अंतिम दिन एमआई 17 हेलीकॉप्टर की सहायता से शेष अंतिम 64 श्रद्धालुओं के अलावा दो शवों को भी भरमौर से करियां (चंबा) पहुंचाया गया है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि यदि अब भी कोई यात्री लापता है या घर नहीं पहुंचा है, तो उनके परिजन जिला प्रशासन चंबा द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 98166 98166 पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से भरमौर में फंसे लगभग 700 श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से करियां (चंबा) पहुंचाया गया। इस बचाव अभियान में भारतीय वायुसेना के दो चिनूक हेलीकॉप्टरों और एम-17 हेलीकॉप्टर की मदद ली गई।

Advertisement

चिनूक हेलीकॉप्टरों ने 5 सितंबर को एक ही दिन में 524 यात्रियों और 3 शवों को सुरक्षित करियां (चंबा) पहुंचाया जबकि एम आई-17 हेलीकॉप्टर द्वारा 6 सितंबर को सुबह अंतिम 64 यात्रियों सहित 2 शवों को सुरक्षित निकाला गया। उपायुक्त चंबा ने बताया कि इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान विभिन्न कारणों से कुल 17 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है।

उन्होंने बताया कि एचआरटीसी द्वारा इस अवधि में लगभग 195 बसों के माध्यम से पठानकोट, कांगड़ा, भदरवा लंगेरा, नूरपुर तथा अन्य गंतव्यों तक लगभग 8500 श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भेजा गया।

Advertisement
×