Mandi road accident: आईआईटी मंडी जा रहे पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत, एक घायल
मंडी, 1 जून (दीपेंदर मंटा/ट्रिन्यू)
Mandi road accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के कटौला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के शिकार सभी लोग पंजाब से आईआईटी मंडी की ओर जा रहे थे, जब वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन चालक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, लेकिन सभी के पंजाब निवासी होने की संभावना जताई जा रही है।
मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई थीं। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हृदयविदारक घटना ने मंडी और पंजाब में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद हादसे से जुड़ी और जानकारी साझा की जाएगी।