मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Mandi News मंदिर जा रहे लोग खड्ड में बहे, एक का शव बरामद

मंडी जिले में सोमवार रात भारी बारिश ने तबाही मचाई। द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पंचायत शिवाबदार की सुमा खड्ड में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो व्यक्ति मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि...
Advertisement

मंडी जिले में सोमवार रात भारी बारिश ने तबाही मचाई। द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पंचायत शिवाबदार की सुमा खड्ड में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो व्यक्ति मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि दोनों लोग खड्ड पर बने लकड़ी के पुल को पार कर रहे थे। तेज बहाव और फिसलन के चलते वे अचानक संतुलन खो बैठे और पानी में बह गए।

https://img.cdn.sortd.mobi/dainiktribuneonline-com-prod-sortd/media3b25e140-92cb-11f0-8ebe-f324ef4d3dce.mp4

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर प्रेम नामक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं, मनोहर का अब तक पता नहीं चल पाया है और उसकी तलाश लगातार जारी है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, लापता मनोहर का बेटा भारतीय सेना में तैनात है। दूसरी ओर मृतक प्रेम पहले ही अपने पिता को खो चुके थे। अब वे अपनी बुजुर्ग माता, पत्नी और दो बेटों को पीछे छोड़ गए हैं। उनके परिवार के लिए यह गहरा आघात है। प्रेम का एक बेटा भी भारतीय सेना में सेवा दे रहा है, जिससे इस हादसे ने पूरे परिवार को शोक और गर्व के बीच खड़ा कर दिया है।

इस दर्दनाक घटना पर विधायक पूर्ण ठाकुर ने शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

 

Advertisement
Tags :
Flood Incidentheavy rainfallHimachal PradeshIndian Army FamilyRescue OperationTemple Tragedyखड्ड में बहे लोगभारी बारिशमंदिर हादसा
Show comments