मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Mandi Cloudburst : मंडी पहुंचे कंगना और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, आपदा प्रभावित इलाकों का किया दौरा

कंगना रनौत और जयराम ठाकुर ने मंडी के बादल फटने से प्रभावित इलाकों का किया दौरा
Advertisement

मंडी (हिमाचल प्रदेश), 6 जुलाई (भाषा)

Mandi Cloudburst : मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के नेता विपक्ष (एलओपी) और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ रविवार को मंडी जिले के बादल फटने से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थानीय निवासियों से बातचीत की।

Advertisement

कंगना रनौत ने कहा, "केंद्र सरकार ने सेना भेजकर तत्काल राहत अभियान चलाया। स्थानीय स्तर पर, हमने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की... भले ही प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर हैं, लेकिन उन्हें यहां क्या हो रहा है, इसकी जानकारी है और केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। एक सांसद के रूप में, यह मेरा काम है कि मैं फंड लाऊं और सरकार को जमीनी हकीकत बताऊं..."

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से हुई व्यापक तबाही और जानमाल के नुकसान के बीच कंगना ने रविवार को मंडी जिले के थुनाग उपखंड का भी दौरा किया। कंगना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, खासकर थुनाग उपखंड में भारत सरकार और प्रशासन द्वारा किए गए 'राहत प्रयासों' की ऑन-फील्ड रिपोर्ट साझा की।

कंगना ने कहा, "बादल फटने के बाद मंडी में बाढ़ जैसी स्थिति है। सड़क संपर्क गंभीर रूप से प्रभावित है, खासकर थुनाग क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में। इसके बावजूद, हमारी सरकार और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और राहत प्रयास जारी हैं। सड़क संपर्क बहाल किया जा रहा है। हमारी टीमें हर प्रभावित इलाके में हैं। हमने प्रभावित क्षेत्रों में समितियां बनाई हैं, जिनके अध्यक्ष हैं।"

अधिकारियों के अनुसार, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व्यक्तिगत रूप से राहत कार्यों की देखरेख कर रहे हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंडी प्रशासन ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों को 1,317 खाद्य सामग्री किट वितरित की हैं, जिनमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक, एक किलो चीनी, दो किलो दाल, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च पाउडर तथा 100 ग्राम चाय शामिल है। उन्होंने बताया कि मंडी जिले के थुनाग में 197, जंजैहली में 69, बगस्याड़ में 1,000, धर्मपुर में 40 तथा चौंतड़ा क्षेत्र में 11 खाद्य सामग्री किट उपलब्ध करवाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली क्षेत्र के लिए 160 तथा थुनाग क्षेत्र के लिए 176 खाद्य सामग्री किट आपदा प्रभावित परिवारों में वितरण के लिए आज भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि 665 किट अभी भी स्टॉक में हैं तथा आवश्यकतानुसार वितरित की जाएंगी। शनिवार को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निवासियों को आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए पंचायत जारोड़े के एक गांव का दौरा किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHimachal cloudburstHimachal PradeshHimachal Pradesh floodsHimachal Pradesh NewsHindi NewsJairam ThakurKangana Ranautlatest newsMandi cloudburstMandi Floodदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार