ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिमला के जुब्बल में बड़ा बस हादसा, चालक-परिचालक समेत चार लोगों की मौत

जुब्बल के कुडू से गिल्टाड़ी जा रही थी बस
जुब्बल में दुर्घटनाग्रस्त बस। ट्रिब्यून
Advertisement

चंबा/शिमला, 21 जून (ट्रिब्यून)

Himachal Bus Accident: शिमला जिले के जुब्बल में शुक्रवार सुबह करीब सवा सात बजे एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक, परिचालक समेत चार लोगों की मौत हो गई है।

Advertisement

रोहड़ू डिपो की बस सुबह 7 बजे जुब्बल के कुडू से गिल्टाड़ी के लिए निकली थी। कुडू से करीब तीन किलोमीटर आगे सवा सात बजे बस अनियंत्रित होकर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी।

हादसे के वक्त चालक परिचालक समेत बस में कुल सात लोग सवार थे। इनमें बस के चालक-परिचालक सहित नेपाली मूल के एक पुरुष व धांसर निवासी एक महिला की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हैं।

स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया। एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो घायलों को आईजीएमसी भेजा गया है। हादसे की जांच की जा रही है। दुर्घटना के कारणों के लिए तकनीकी कमेटी गठित कर दी है।

Advertisement
Tags :
bus accidentHimachal Bus Accidenthimachal newsHindi NewsHRTC Bus AccidentShimla Bus Accidentएचआरटीसी बस दुर्घटनाबस दुर्घटनाशिमला बस दुर्घटनाहिंदी समाचारहिमाचल बस दुर्घटनाहिमाचल समाचार