नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 2.37 करोड़ की संपत्ति जब्त
सोलन, 16 जून (निस)
जिला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए दो प्रमुख मामलों में 10 आरोपियों और उनके सहयोगियों की 2.37 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की है। यह जानकारी सोलन के एसपी गौरव सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। जब्त संपत्तियों में आलीशान मकान, लक्जरी गाड़ियां, कैश डिपॉजिट, फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य संपत्तियां शामिल हैं। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस ने 2024 से नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की थी। अब तक आठ मामलों में 28 आरोपियों की करीब आठ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इनमें एक मामले में 37 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली चरस और छह मामले चिट्टा तस्करी से संबंधित थे। जब्त संपत्तियों में होटल, प्लॉट, लक्जरी गाड़ियां और बैंक जमा राशि शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश बाहरी राज्यों से जब्त की गईं। पिछले दो वर्षों में सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया है, जिसमें 184 मामले दर्ज कर 393 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 136 बाहरी राज्यों के तस्कर शामिल हैं, जिनमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से 130 बड़े सप्लायर और नौ नाइजीरियन नागरिक शामिल हैं। पुलिस ने 57 अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त किया, जिससे हजारों युवाओं को नशे की आपूर्ति रोकने में सफलता मिली।