नालागढ़-बद्दी मार्ग पर बड़ा हादसा, दो घायल
नालागढ़-बद्दी राष्ट्रीय मार्ग पर बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार ट्रक ने गलत दिशा में आकर एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में पांच वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार भगता निवासी महावीर एन्क्लेव नई दिल्ली अपनी कार में बद्दी से नालागढ़ की ओर जा रहे थे। जब वह आकाश अस्पताल से आगे अपनी लेन में कार चला रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने गलत दिशा में जाकर सामने चल रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उसी दौरान ट्रक ने उनकी कार को भी जोरदार टक्कर मारी और उसे करीब 20 से 25 मीटर तक घसीटते हुए आगे ले गया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने आगे बढ़ते हुए एक आल्टो कार को भी टक्कर मारी, जो उसके झटके से एक स्कूटी से जा भिड़ी। स्कूटी सवार सड़क पर गिर पड़ा। कुछ ही क्षण बाद ट्रक की टक्कर से शिकायतकर्ता की कार भी सड़क किनारे खड़ी एक थार से टकराकर नाले में जा गिरी और ट्रक भी वहीं पलट गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आकाश अस्पताल नालागढ़ पहुंचाया गया, जबकि शिकायतकर्ता को भी हल्की चोटें आईं। सूचना मिलने पर नालागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे से हटवाया। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।