'महादेव की दीवानी' शिवानी ने सातवीं बार नंगे पांव श्रीखंड यात्रा की पूरी
रामपुर बुशहर, 14 जुलाई (हप्र)बागीपुल निवासी शिवानी ने अपनी अटूट आस्था का परिचय देते हुए लगातार सातवीं बार नंगे पांव श्रीखंड महादेव की कठिन यात्रा पूरी की है। पिछले वर्ष बादल फटने की त्रासदी में उसका घर तबाह हो गया था, लेकिन इस बार भी शिवानी ने बिना किसी डर के 32 किलोमीटर लंबे ग्लेशियर, खड़ी चढ़ाई और पथरीले रास्ते को पार करते हुए भगवान शिव के दर्शन किए।
शिवानी ने बताया कि वह 9 जुलाई को अपने साथियों के साथ यात्रा पर निकली थीं और बारिश व ठंड के बीच दर्शन किए। उनका कहना है कि आस्था और विश्वास से ही यह संभव हो सका। उन्होंने प्रशासन और श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की व्यवस्थाओं की सराहना की, खासकर खतरनाक रास्तों में ट्रैकिंग रस्सियों और कैंप व्यवस्थाओं को लेकर। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी निर्भय होकर यात्रा करने का संदेश दिया।