उना जिला के उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार जिले में कुल 334 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है । इसमें लोक निर्माण विभाग को 185 करोड़ जल शक्ति विभाग को 125 करोड़ तथा बिजली विभाग को 24 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग सभी स्थानों पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है । राष्ट्रीय राजमार्ग भदसाली क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि अन्य प्रमुख मार्ग बहाल किये जा चुके हैं। कुछ संपर्क मार्ग भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं जिनकी बहाली युद्ध स्तर पर की जा रही है। अंब और बंगाणा उपमंडलों में कुछ रिहायशी मकानों को गंभीर नुकसान पहुंचा है । प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की गई है तथा मदद के लिए मामलों को शीघ्र स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा