बिजली गिरी, सैनिक स्कूल परिसर में तबाही
हमीरपुर (निस):
सैनिक स्कूल सुजानपुर में शनिवार एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अचानक आसमान में जोरदार धमाका हुआ, जिससे लोगों को अंदेशा हुआ कि आकाशीय बिजली गिरी है। लगभग 20 मिनट बाद पुष्टि हुई कि वीर स्मारक परिसर के पास एक विशाल पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी है। यह घटना उस समय हुई जब स्कूल के छात्र ग्राउंड में अभ्यास के लिए जा रहे थे। हालांकि बारिश के कारण वे ग्राउंड तक नहीं पहुंचे थे और पास के शेड में खड़े थे। इसी दौरान बिजली गिरने से वह पेड़ पूरी तरह तहस-नहस हो गया। पेड़ की लकड़ियां उड़कर स्कूल भवन, मुख्य सड़क और आसपास के घरों तक पहुंच गईं। इस दुर्घटना से स्कूल के भवन को भी खासा नुकसान पहुंचा। खिड़कियों के शीशे टूट गए और परिसर के भीतर की कई वस्तुएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत यह रही कि छात्रों और शिक्षकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना के तुरंत बाद स्कूल परिसर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है और अब तक बहाल नहीं की गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्कूल की प्राचार्य ग्रुप कैप्टन रचना जोशी ने जानकारी दी कि यह घटना बेहद डरावनी थी।