मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिकांगपिओ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी किन्नौर जितेन्द्र सैनी की अध्यक्षता में जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 42 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर सैनी ने बताया कि इस जागरुकता...
Advertisement

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी किन्नौर जितेन्द्र सैनी की अध्यक्षता में जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 42 लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर सैनी ने बताया कि इस जागरुकता शिविर को आयोजित करने का उद्देश्य युवाओं को कानूनी अधिकारों एवं निःशुल्क कानूनी सहायता से अवगत करवाना है।

Advertisement

निःशुल्क कानूनी सेवाओं का तात्पर्य समाज के उन गरीब और कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना है जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। उन्होंने बताया कि कोई भी गरीब तथा कमजोर वर्ग का व्यक्ति टोल फ्री नम्बर 15100 पर सम्पर्क स्थापित कर निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि एक स्वस्थ युवा ही सशक्त समाज व विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकता है।

कल्पा खंड अधिकारी कृष्ण लाल ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं है, मुफ्त कानूनी सेवाएं प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्तियों में शामिल है।

पैनल अधिवक्ता प्रेम लता व पुलिस थाना रिकांग पीओ के हेड कांस्टेबल मनीष ने बतौर संसाधन व्यक्ति उपस्थित छात्रों को कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Advertisement
Show comments