Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लॉरेंस स्कूल, सनावर ने जीती हिमाचल स्टेट तैराकी चैंपियनशिप ट्रॉफी

दो दिवसीय द्वितीय हिमाचल प्रदेश राज्य तैराकी चैंपियनशिप का लॉरेंस स्कूल, सनावर में उत्साह, उत्सव और खेल भावना के बीच रोमांचक समापन हुआ। इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के 178 तैराकों ने भाग लिया, जिनमें पांच स्कूली...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दो दिवसीय द्वितीय हिमाचल प्रदेश राज्य तैराकी चैंपियनशिप का लॉरेंस स्कूल, सनावर में उत्साह, उत्सव और खेल भावना के बीच रोमांचक समापन हुआ।

इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के 178 तैराकों ने भाग लिया, जिनमें पांच स्कूली टीमें भी शामिल थीं। इस चैंपियनशिप में युवा जलीय प्रतिभाओं ने एक ही छत के नीचे प्रतिस्पर्धा की और अपनी तैराकी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।

Advertisement

इस कार्यक्रम में कसौली के खंड विकास अधिकारी प्रवीण भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह और हिमाचल प्रदेश तैराकी महासंघ के अधिकारियों के सम्मान समारोह के साथ हुआ। ओवरऑल स्टेट चैंपियनशिप ट्रॉफी (2025) मेजबान टीम, द लॉरेंस स्कूल, सनावर ने जीती, जबकि पाइनग्रोव स्कूल ने उपविजेता ट्रॉफी हासिल की।

व्यक्तिगत पुरस्कार श्रेणी में, द लॉरेंस स्कूल, सनावर की समायरा धनखड़ को लड़कियों की ओपन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ तैराक चुना गया, जबकि सोलन जिले के भूषण ठाकुर को लड़कों की ओपन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ तैराक चुना गया।

अंडर-17 वर्ग में, द लॉरेंस स्कूल, सनावर के अधिराज सिंह लड़कों में सर्वश्रेष्ठ तैराक चुने गए, और सोलन जिले के भगवर्द्धकमा वर्मा को लड़कियों में सर्वश्रेष्ठ तैराक चुना गया। लॉरेंस स्कूल, सनावर के प्रधानाध्यापक हिम्मत सिंह ढिल्लों ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों, अधिकारियों और सहयोगी कर्मचारियों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।

Advertisement
×