मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भूस्खलन से पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

शाहपुर और कोटला के बीच भाली के पास मंगलवार रात हुए भारी भूस्खलन से पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया जिससे पठानकोट, कांगड़ा, चंबा और धर्मशाला शहरों के बीच वाहनों की आवाजाही बुरी तरह बाधित हुई। जिला...
Advertisement

शाहपुर और कोटला के बीच भाली के पास मंगलवार रात हुए भारी भूस्खलन से पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया जिससे पठानकोट, कांगड़ा, चंबा और धर्मशाला शहरों के बीच वाहनों की आवाजाही बुरी तरह बाधित हुई। जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यातायात परिवर्तन लागू किया है। भूस्खलन के कारण राजमार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है। कांगड़ा से पठानकोट जाने वाले वाहनों को सनोरा चौक से 32 मील क्षेत्र की ओर मोड़ा जा रहा है।

चंबा से पठानकोट जाने वाले वाहनों को द्रम्मन-सनोरा चौक-लंज-32 मील क्षेत्र से मोड़ा जा रहा है। पठानकोट से कांगड़ा और धर्मशाला की ओर आने वाले वाहनों के लिए दो अलग-अलग मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। कुछ को 32 मील-रानीताल और अन्य को 32 मील-लंज-सनोरा क्षेत्र से भेजा जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया है कि वे मलबा हटाने का काम कर रहे हैं, लेकिन मलबे की अधिक मात्रा के कारण, मरम्मत में समय लगने की उम्मीद है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें । कांगड़ा के उपायुक्त हेम राज बैरवा ने जनता से कहा कि जब तक अत्यंत आवश्यक न हो, प्रभावित मार्गों पर यात्रा करने से बचें। इस बीच, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल लगातार स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और सामान्य यातायात बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement

राज्य मेें बहुत भारी वर्षा का अलर्ट

शिमला (हप्र) :

हिमाचल प्रदेश एक बार फिर खतरे की जड़ में है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी 12 जिलों चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी, ऊना, बिलासपुर, किन्नौर, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार इस दौरान अन्य स्थानों पर भी भारी वर्षा का दौर जारी रहेगा। इस बीच प्रदेश में हो रही भारी से बहुत भारी वर्षा के चलते राज्य में जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है। खासकर राज्य के मंडी और कुल्लू जिलों में मानसून की भारी बरसात लगातार तबाही मचा रही है। भारी वर्षा व भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाओं के चलते प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और 446 सड़कें अवरुद्ध हैं।

‘किन्नर कैलाश’ यात्रा स्थगित

रामपुर बुशहर (हप्र) :

जिला किन्नौर में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण ‘किन्नर कैलाश’ यात्रा मार्ग के कई स्थानों पर काफी गंभीर क्षति हुई है। तांगी घाटी और कांग्यरंग नालों पर बने पैदल पुल तेज बहाव में बह गए हैं। जिला प्रशासन किन्नौर ने ‘किन्नर कैलाश’ यात्रा को अगले आदेशों तक अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कल्पा अमित कल्थाईक ने दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यात्रा कर रहे सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है और उनकी पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

Advertisement