Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पानी निकासी की व्यवस्था न होने से धंस रही जमीन

जिला सिरमौर में जारी मूसलाधार बारिश के बीच संगड़ाह उपमंडल के एक गांव पर भूस्खलन का बड़ा खतरा मंडरा गया है। ग्राम पंचायत सांगना का निचला गाता गांव भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में है, जिससे ग्रामीणों में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
निचला गाता गांव में भूस्खलन से घरों के समीप जमीन में आई दरारें। -निस
Advertisement

जिला सिरमौर में जारी मूसलाधार बारिश के बीच संगड़ाह उपमंडल के एक गांव पर भूस्खलन का बड़ा खतरा मंडरा गया है। ग्राम पंचायत सांगना का निचला गाता गांव भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गांव के ठीक पीछे से गुजरने वाली सड़क पर पानी निकासी के लिए नाली की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे बारिश का सारा पानी सीधे गांव की तरफ बह रहा है, जिससे मिट्टी धंस रही है और भूस्खलन हो रहा है।

पूर्व भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत, पूर्व पंचायत प्रधान रमेश शर्मा, पूर्व उपप्रधान जालम सिंह शर्मा, बहादुर सिंह, दिनेश शर्मा, बलबीर शर्मा, देवराज और जीत सिंह ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग को भी अवगत करवाया, लेकिन उनकी अपील को नजरअंदाज ही किया गया।

Advertisement

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो यहां एक बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि निचला गाता ही नहीं, बल्कि पास की हरिजन बस्ती धाला पर भी खतरा मंडरा रहा है। गाताधार से सांगना तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क भी खस्ताहाल है। एक छोटे नाले पर न तो पुलिया है और न ही पानी की निकासी का कोई इंतजाम किया गया है, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं।

Advertisement
×