मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चनालमाजरा में लाखों की चोरी

गत दिवस किशनपुरा में श्याम लाल सैनी के घर हुई सोने और नक़दी की लाखों की चोरी का अभी सुराग मिला ही नहीं था कि आज सवेरे चनालमाजरा में मुकेश कुमार भाटिया के घर में चोर लाखों रुपए के सोने...
Advertisement

गत दिवस किशनपुरा में श्याम लाल सैनी के घर हुई सोने और नक़दी की लाखों की चोरी का अभी सुराग मिला ही नहीं था कि आज सवेरे चनालमाजरा में मुकेश कुमार भाटिया के घर में चोर लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने और नक़दी ले उड़े । भारी बरसात के चलते आज सवेरे चोरों ने उनके घर के ताले काट कर अलमारी में रखे गहने और नक़दी चोरी कर लिए और घर के अन्य सामान को छोड़ गये । चनालमाजरा निवासी मुकेश कुमार भाटिया ने बताया कि उनका परिवार नये घर में सोया था और चोर पुराने घर से क़रीब 10 लाख रुपये की क़ीमत के गहने चोरी कर ले गये । मुकेश कुमार ने पुलिस थाना मानपुरा में शिकायत दी और मानपुरा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।इसी बीच आज रणवीर सिंह के घर में भी चोरों ने किराएदारों के ताले तोड़ चोरी की है। वहीं कुछ दिन पहले नीटू निवासी किशनपुरा बोलीवाला में चोर घर में लगी टूटियां और अन्य सामान साथ ले गये थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments