चनालमाजरा में लाखों की चोरी
गत दिवस किशनपुरा में श्याम लाल सैनी के घर हुई सोने और नक़दी की लाखों की चोरी का अभी सुराग मिला ही नहीं था कि आज सवेरे चनालमाजरा में मुकेश कुमार भाटिया के घर में चोर लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने और नक़दी ले उड़े । भारी बरसात के चलते आज सवेरे चोरों ने उनके घर के ताले काट कर अलमारी में रखे गहने और नक़दी चोरी कर लिए और घर के अन्य सामान को छोड़ गये । चनालमाजरा निवासी मुकेश कुमार भाटिया ने बताया कि उनका परिवार नये घर में सोया था और चोर पुराने घर से क़रीब 10 लाख रुपये की क़ीमत के गहने चोरी कर ले गये । मुकेश कुमार ने पुलिस थाना मानपुरा में शिकायत दी और मानपुरा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।इसी बीच आज रणवीर सिंह के घर में भी चोरों ने किराएदारों के ताले तोड़ चोरी की है। वहीं कुछ दिन पहले नीटू निवासी किशनपुरा बोलीवाला में चोर घर में लगी टूटियां और अन्य सामान साथ ले गये थे।