एसबीआई के एटीएम में लाखों की चोरी
बीबीएन, 9 अगस्त (निस) औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत बागबानिया में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना वीरवार देर रात की बतायी जा रही है। चार चोरों ने पहले एक...
Advertisement
बीबीएन, 9 अगस्त (निस)
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत बागबानिया में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना वीरवार देर रात की बतायी जा रही है। चार चोरों ने पहले एक निजी होटल के बाहर से गाड़ी चोरी की और उसके बाद एसबीआई के एटीएम में घुसकर एटीएम की दो मशीनों को गैस कटर से काटा और 18 लाख से ज्यादा की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके का जायजा लिया और मामला दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने दावा किया है कि दो टीमों को अलग-अलग जगह पर भेजा गया है और जल्दी आरोपियों को कैश समेत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार एसबीआई के इस एटीएम में वीरवार करीब शाम पांच बजे एजेंसी द्वारा कैश डाला गया था।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

