लघु उद्योग भारती ने मनाया 32वां स्थापना दिवस
बीबीएन, 26 अप्रैल (निस)
लघु उद्योग भारती ने शनिवार को अपना 32वां स्थापना दिवस मनाया। बद्दी के निमंत्रण रिजोर्ट में आयोजित समारोह में सांसद सुरेश कश्यप बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि ने लघु के संस्थापक सदस्य व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों व समूहों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि की ओर से दीप जलाकर व लघु उद्योग भारती के गीत से हुई। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के प्रकाश वर्मा, एनपी कौशिक, रूप नारायण, मंडयाल, अमीर अरोड़ा, पंजाब एलयूबी के महासचिव मोंगिया व विक्रांत को सम्मानित किया। इसके अलावा समाज के लिए योगदान देने वाली नालागढ़ की स्त्री सभा, भाई कन्हैया सोसायटी, मास्टर सुरेंद्र शर्मा, हेल्प द ग्रुप फाउंडेशन, डॉ.मुकेश मल्होत्रा, स्वास्थ्य विभाग से देशराज, पीजीआई लंगर कमेटी बरोटीवाला, पीजीआई लंगर कमेटी नालागढ़ व लघु उद्योग भारती की क्रिकेट टीम को सम्मानित किया गया। लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पटियाल ने मुख्य अतिथि सांसद सुरेश कश्यप को एलयूबी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल में लघु उद्योग भारती के 1200 सदस्य बन गए हैं जबकि देशभर में 65 हजार सदस्य है। उन्होंने सांसद के सामने बद्दी -नालागढ फोरलेन में का कार्य धीमी गति से चलने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडग़री से मिलने की मांग रखी। साथ ही आईडीएस योजना बंद होने पर उसे चालू करने की केंद्र से मांग रखी। सांसद सुरेश कश्यप ने लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लघु उद्योग भारती वास्तव में सबसे ज्यादा रोजगार सृजन करता है। उन्होंने लघु उद्यमियों की दोनों मांगो पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वह केंद्रीय मंत्री से जल्द ही समय लेंगे।