रझाणा में बनेगा कोली समाज भवन : शांडिल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने मंगलवार को शिमला में कहा कि हिमाचल प्रदेश कोली समाज भवन के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि को हिमुडा को हस्तातंरित करने की प्रक्रिया आरम्भ...
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने मंगलवार को शिमला में कहा कि हिमाचल प्रदेश कोली समाज भवन के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि को हिमुडा को हस्तातंरित करने की प्रक्रिया आरम्भ की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 0.075 हैक्टेयर भूमि जिला शिमला की रझाणा पंचायत में बन रहे भवन के लिए प्रदान की जाएगी, जिसके बाद इसके निर्माण का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने हिमाचल प्रदेश कोली समाज भवन के निर्माण के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस भवन में प्रथम चरण में सामुदायिक भवन, ठहरने के लिए कमरे तथा पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि भवन का नक्शा तैयार किया जा चुका है तथा हिमुडा को इसकी अनुमानित लागत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि धनराशि जारी कर शीघ्र ही इस भवन का निर्माण कार्य आरम्भ किया जा सके।

