मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीच में ही किन्नौर कैलाश यात्रा समाप्त

मौसम की लगातार बेरुखी के चलते किन्नौर ज़िला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से इस वर्ष की किन्नौर कैलाश यात्रा को आधिकारिक तौर पर समाप्त होने से पूर्व ही बीच में ही समाप्त करने के आदेश जारी किए...
Advertisement

मौसम की लगातार बेरुखी के चलते किन्नौर ज़िला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से इस वर्ष की किन्नौर कैलाश यात्रा को आधिकारिक तौर पर समाप्त होने से पूर्व ही बीच में ही समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं। इसे लेकर आज उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित शर्मा ने अधिसूचना जारी कर इस यात्रा पर किसी भी यात्री को न आने को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं तथा इसे लेकर ज़िला के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने प्रशासन द्वारा की गई यात्राबंदी के बावजूद इस यात्रा पर चोरी छिपे आने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने के भी आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि भारी बारिश से यात्रा के रास्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जिन पर जाना अपनी जान को दांव पर लगाने की तरह है। उन्होंने देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं से इस यात्रा पर अब अगले साल ही आने की सलाह दी है।

Advertisement
Advertisement