मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किन्नौर को मिली दो नई सौगातें :  ग्रामीण विकास हमारी प्राथमिकता : जगत सिंह नेगी

जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने रविवार को अपने किन्नौर जिला प्रवास के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को नई दिशा दी। उन्होंने बौनिंगसारिंग में 15 लाख रुपये की लागत से तैयार बास्केटबॉल कोर्ट और...
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी किन्नौर के बौनिंगसारिंग में बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन करते हुए। -हप्र
Advertisement
जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने रविवार को अपने किन्नौर जिला प्रवास के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को नई दिशा दी। उन्होंने बौनिंगसारिंग में 15 लाख रुपये की लागत से तैयार बास्केटबॉल कोर्ट और थेमगरंग में 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक हॉल का लोकार्पण किया।

जगत सिंह नेगी ने चांसू गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की मांगों का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सीमांत और दुर्गम क्षेत्रों में विकास की गति को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बौनिंगसारिंग का नया बास्केटबॉल कोर्ट ग्रामीण युवाओं को खेलों की मुख्यधारा से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा। इससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निखरने का अवसर मिलेगा और खेलों के प्रति युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने बताया कि कल्पा में 29 करोड़ रुपये की लागत से बहुउद्देश्यीय खेल परिसर का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जहां भविष्य में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस परिसर में खिलाड़ियों के ठहरने और प्रशिक्षण की भी उत्तम व्यवस्था होगी।

थेमगरंग में बने सामुदायिक हॉल के बारे में नेगी ने कहा कि यह भवन स्थानीय लोगों के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक आयोजनों का केंद्र बनेगा। इससे ग्रामीणों को एकजुट होकर अपनी परंपराओं और सामाजिक संबंधों को सुदृढ़ करने का अवसर मिलेगा।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में संतुलित विकास को प्राथमिकता दे रही है। विशेषकर किन्नौर जैसे सीमांत जिलों में आधारभूत ढांचे के विस्तार और जनसुविधाओं के उन्नयन पर निरंतर कार्य जारी है।

 

 

 

 

Advertisement
Show comments