मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कारगिल में शहीद अग्निवीर नवीन कुमार का सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

रविन्द्र वासन/निस धर्मशाला, 23 मई जम्मू-कश्मीर के कारगिल में ड्यूटी के दौरान भूस्खलन में शहीद हुए अग्निवीर नवीन कुमार का उनके पैतृक गांव थुरल (ग्राम पंचायत हलूं, सुलह विधानसभा क्षेत्र) में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम...
धर्मशाला में शुक्रवार को शहीद नवीन कुमार को अंतिम विदाई देते परिजन व लोग। -निस
Advertisement

रविन्द्र वासन/निस

धर्मशाला, 23 मई

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कारगिल में ड्यूटी के दौरान भूस्खलन में शहीद हुए अग्निवीर नवीन कुमार का उनके पैतृक गांव थुरल (ग्राम पंचायत हलूं, सुलह विधानसभा क्षेत्र) में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में भारी जनसैलाब उमड़ा, जहां युवाओं और नागरिकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ शहीद को भावभीनी विदाई दी। चचेरे भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी। सरकार की ओर से एसडीएम धीरा सलीम आजम, डीएसपी लोकेंद्र नेगी, तहसीलदार तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और पूर्व सीपीएस जगजीवन पाल ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। अग्निवीर नवीन कुमार 20 मई को कारगिल के द्रास सेक्टर में ड्यूटी के दौरान हुए भू-स्खलन में शहीद हुए थे। उनके बलिदान को याद किया जाएगा।

Advertisement
Show comments