Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kangra Airport : कांगड़ा एयरपोर्ट पर पीएपीआई लाइट्स का सफल कैलिब्रेशन, विमान सुरक्षा को मिलेगी नई मजबूती

Kangra Airport : कांगड़ा एयरपोर्ट पर पीएपीआई लाइट्स का सफल कैलिब्रेशन, विमान सुरक्षा को मिलेगी नई मजबूती
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रविन्द्र वासन/धर्मशाला, 18 जून

Kangra Airport : कांगड़ा हवाई अड्डे पर विमानों की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने वाली अत्याधुनिक प्रणाली पीएपीआई (प्रेसिजन एप्रोच पाथ इंडिकेटर) का कैलिब्रेशन दिल्ली से आई फ्लाइट कैलिब्रेशन यूनिट (एफआईयू टीम) की सहायता से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह महत्वपूर्ण तकनीकी प्रक्रिया नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की अनिवार्य आवश्यकताओं के अनुरूप हर दो वर्षों में की जाती है।

Advertisement

कैलिब्रेशन के दौरान रनवे के दोनों ओर स्थित पीएपीआई लाइट्स को इस प्रकार समायोजित किया गया कि वे पायलट को 3 डिग्री का आदर्श ग्लाइड स्लोप प्रदान कर सकें, जिससे विमान रनवे पर सटीक और सुरक्षित तरीके से उतर सके।

इस प्रक्रिया में सीएनएस प्रभारी एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री शनि अंचल, सहायक प्रबंधक (सीएनएस) श्री लोकेश शर्मा, और इलेक्ट्रिकल प्रभारी श्री राहुल त्यागी ने एफआईयू टीम के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभाई। सभी के समन्वित प्रयासों से यह जटिल कार्य मात्र 1 घंटा 30 मिनट में पूर्ण हुआ।

इसके उपरांत हवाई अड्डा निदेशक श्री धीरेंद्र सिंह ने पूरी टीम के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने इस तकनीकी उपलब्धि के लिए टीम की सराहना की और भविष्य की चुनौतियों व सुधारों पर चर्चा की। बैठक ने टीम के उत्साह को नई ऊर्जा दी और हवाई अड्डे पर कार्य की गुणवत्ता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ किया।

Advertisement
×