मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kangana Ranaut: कंगना रणौत की विवादित टिप्पणी, देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि
कंगना रणौत व उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी।

चंडीगढ़, 2 अक्टूबर (ट्रिन्यू)

Kangana Ranaut: अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रणौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर, कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए एक टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है।

कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, "देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं, भारत मां के ये लाल," और इसके नीचे शास्त्री जी की तस्वीर साझा की। यह बयान महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ के रूप में मान्यता देने वाले सम्मान पर सवाल उठाने की तरह देखा जा रहा है, जिस कारण उनकी यह पोस्ट चर्चाओं में आ गई है।

महात्मा गांधी को 'राष्ट्रपिता' का खिताब सबसे पहले सुभाष चंद्र बोस ने दिया था, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और देश को एकजुट करने की वजह से यह उपाधि दी थी।

कंगना रणौत का यह बयान सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है, और उनके तीखे बयानों ने उन्हें एक बार फिर से विवादों में घेर लिया है। कंगना इससे पहले भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट और बयानों को लेकर विवादों में रह चुकी हैं।

हालांकि कंगना ने एक वीडियो पोस्ट भी डाली है, जिसमें उन्होंने महत्मा गांधी को याद करते हुए स्वच्छता अभियान पर जोर देने की बात कही।

Tags :
Hindi NewsKangana controversial commentKangana RanautKangana Ranaut controversyकंगना रणौतकंगना रणौत विवादकंगना विवादित टिप्पणीहिंदी समाचार