ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kangana Ranaut: कंगना रणौत बोलीं- केंद्र से हिमाचल को रेल परियोजनाओं के लिए मिला एतिहासिक बजट

Kangana Ranaut: 255 किलोमीटर लंबे चार प्रमुख रेलवे प्रोजेक्ट्स पर कार्य जारी
Advertisement

शिमला, 4 फरवरी (ट्रिन्यू)

Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश की भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने केंद्रीय बजट 2025-26 में हिमाचल की रेलवे परियोजनाओं के लिए 2716 करोड़ रुपये के प्रावधान को ऐतिहासिक सौगात बताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देवभूमि हिमाचल के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Advertisement

कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2009-2014 के दौरान हिमाचल को रेलवे के लिए मात्र 108 करोड़ रुपये का बजट मिलता था, जबकि अब यह बजट 25 गुना बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा, "यह बजट पीएम मोदी की हिमाचल प्रदेश की उन्नति और प्रगति के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।"

सांसद कंगना रणौत ने बताया कि प्रदेश में 13,168 करोड़ रुपये की लागत से 255 किलोमीटर लंबे चार प्रमुख रेलवे प्रोजेक्ट्स पर कार्य जारी है। इसके अलावा शिमला, पालमपुर, अंब अंदौरा और बैजनाथ पपरोला को 'अमृत स्टेशन' के रूप में विकसित किया जा रहा है।

कंगना बोलीं- 2014 से अब तक हुए ये बड़े काम

मोदी सरकार में हिमाचल का तेज विकास

कंगना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेलवे के विकास में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कांग्रेस शासन की तुलना करते हुए लिखा, "पहले रेल विस्तार के नाम पर हिमाचल के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता था, लेकिन अब केंद्र सरकार देवभूमि के समग्र विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है।"

Advertisement
Tags :
himachal newsHindi NewsKangana RanautKangana Ranaut Budget CommentRail Budgetकंगना रणौतकंगना रणौत बजट टिप्पणीरेल बजटहिंदी समाचारहिमाचल समाचार