मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ज्वालाजी शक्तिपीठ को विकसित किया जाएगा : मुकेश अग्निहोत्री

हमीरपुर, 14 जुलाई (निस) उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को शिमला रवाना होने से पहले ज्वालामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत उन्होंने कहा कि ज्वालाजी मंदिर प्रदेश का एक प्रमुख शक्तिपीठ है तथा इसे सुनियोजित तरीके से विकसित किया...
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्िनहोत्री रविवार को ज्वाला जी मंदिर में माता के दर्शन करते हुए। -निस
Advertisement

हमीरपुर, 14 जुलाई (निस)

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को शिमला रवाना होने से पहले ज्वालामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत उन्होंने कहा कि ज्वालाजी मंदिर प्रदेश का एक प्रमुख शक्तिपीठ है तथा इसे सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आए। अग्निहोत्री ने कहा कि कला तथा लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए भी सरकार कारगर कदम उठा रही है। इस बाबत हिमाचल की विभिन्न कलाओं को देश भर में पहचान दिलाने के लिए सार्थक पहल की है। उन्होंने कहा कि राज्य के शक्तिपीठ हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश के प्रमुख मंदिरों को ई-कनेक्ट करने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है जिससे भक्तों को घर बैठे ही दर्शन की सुविधा सुनिश्चित होगी।

Advertisement

इस दौरान उनकी बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री भी साथ मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के मंदिरों, शक्तिपीठों में हवन, भंडारा और जागरण समारोहों के लिए आनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए एक पायलट योजना आरंभ की है। इस डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से श्रद्धालु मंदिर के पुजारियों से भी जुड़ सकते हैं।

Advertisement