हाइड्रो पॉवर स्टेशन झाकड़ी में तीसरा उच्चतम ऊर्जा उत्पादन
रामपुर बुशहर,1 अप्रैल (हप्र) एसजेवीएन की फ्लैगशिप परियोजना 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन झाकड़ी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 7421.453 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पादित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो संयंत्र के आरम्भ होने के बाद...
Advertisement
रामपुर बुशहर,1 अप्रैल (हप्र)
एसजेवीएन की फ्लैगशिप परियोजना 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन झाकड़ी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 7421.453 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पादित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो संयंत्र के आरम्भ होने के बाद से तीसरा उच्चतम वार्षिक ऊर्जा उत्पादन है। इससे पूर्व उच्चतम वार्षिक ऊर्जा उत्पादन 7313.784 मिलियन यूनिट के रूप में दर्ज किया गया था, जो वित्त वर्ष 2015-16 में हासिल किया गया था। पहला उच्चतम और दूसरा उच्चतम वार्षिक उत्पादन रिकॉर्ड क्रमशः 7610.257 मिलियन यूनिट और 7445.431 मिलियन यूनिट है जो वित्त वर्ष 2011-12 और 2019-20 के दौरान हासिल किए गए थे।
Advertisement
Advertisement
×