जेबीआर ने बीबीएन क्षेत्र में क्लीनिंग ड्राइव का किया शुभारंभ
बीबीएन ,16 मई (निस)
बीबीएन में सफाई का जिम्मा संभालने वाली सफाई कंपनी जे बीआर ने बीबीएन क्षेत्र में क्लीनिंग ड्राइव का शुभारंभ हनुमान चौक बद्दी से किया। क्लीनिंग ड्राइव का शुभारंभ एक्सियन बीबीएनडीए सुमित आजाद व टीसीपी गणेश लाल ने किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को साफ सुथरा बनाने के लिए यह क्लीनिंग ड्राइव शुरू की गई है जो कि लगातार सप्ताह में तीन बार की जाएगी। ड्राइव का शुभारंभ हनुमान चौक बद्दी से शुरू होकर पुरानी सब्जी मंडी, दावत चौक होते हुए बस स्टैंड बद्दी बायपास रोड तक चलाई गई है।
जेबी आर कंपनी के एमडी राजेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निगम बी बी एन की पंचायतो मैं यह सफाई अभियान जारी रहेगा। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य हॉट स्पॉट को चिन्हित करके साफ करना है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में क्षेत्र में दोबारा कूड़े के ढेर नहीं लगने दिए जाएंगे। इस ड्राइव के दौरान गीला सूखा कचरा अलग-अलग करने हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु पंपलेट बंटवाए गए व स्पीकर चला कर भी लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें कूड़े को अलग-अलग करना व कूड़े को सिर्फ कर्मचारियों को देने हेतु समझाया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यह ड्राइव और भी तेजी से कार्य करेगी व लोगों को शहर व आसपास के एरिया को साफ सुथरा रखने की अपील भी की गई ताकि कूड़े का सही से निष्पादन हो सके।