जयराम ने 10 माह की नितिका को दी वित्तीय मदद
मंडी, 11 जुलाई (निस)
मंडी जिले में 30 जून की भयावह रात को सराज क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा ने जहां कई परिवारों को उजाड़ दिया, वहीं तलवाड़ा गांव की 10 माह की मासूम बच्ची नितिका के जीवन में ऐसा सूनापन भर दिया है जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। नितिका के माता-पिता और दादी उस रात घर के आंगन में घुस आए पानी को मोड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। अचानक आए जलप्रवाह में तीनों बह गए और मासूम नितिका रसोई के एक कोने में पूरी रात अकेले रही। सुबह जब ग्रामीण पहुंचे तो बच्ची को सुरक्षित पाया गया जो दूध की बोतल को हाथ में लेकर बेसुध पड़ी हुई थी। शुक्रवार को इस बच्ची से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नन्ही गुड़िया को कुछ वित्तीय सहायता दी और उनके रिश्तेदारों को इसके बैंक खाते में जमा करने को कहा।
बाद में पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में भावुक पोस्ट डालकर परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।