जस्सा मरोड ने होशियारपुर के छोटा सुदाम को पराजित कर खिताब जीता
बीबीएन, 5 जून (निस) नालागढ़ के नंड में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में जस्सा मरोड ने होशियारपुर के छोटा सुदाम को पराजित कर माली का खिताब जीता। छोटी माली में फाइनल मुकाबला पवन सोनीपत और गामा गेमटा के बीच हुआ। गामा...
Advertisement
बीबीएन, 5 जून (निस)
नालागढ़ के नंड में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में जस्सा मरोड ने होशियारपुर के छोटा सुदाम को पराजित कर माली का खिताब जीता। छोटी माली में फाइनल मुकाबला पवन सोनीपत और गामा गेमटा के बीच हुआ। गामा गेमटा विजयी रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हरदीप बावा ने विजेता व उप विजेता पहलवानों को कमेटी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जनता ने विधायक को अपने गांव की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि जहां कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई वहां पर ट्रासफार्मर लगाकर दूर किया जाएगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि विधायक निधि से आए पैसे को जल्द विकास कार्यों में खर्च करें। इसके अलावा विधायक ने ग्राम पंचायत सरोर के बैद का जोहड़ में आयोजित कुश्ती दंगल में पहुंचकर पहलवानों को सम्मानित किया।
Advertisement
Advertisement
×