ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

साइकिल से विश्व के सबसे ऊंचे श्रीकृष्ण मंदिर यूला कंडा पहुंचे जसप्रीत पाल

शिमला, 3 जून (हप्र) इंटरनेशनल बाइसाइकल-डे पर हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग के स्टेट आइकन जसप्रीत पाल ने एक प्रेरणादायक और साहसिक मिशन को अंजाम देते हुए साइकिल से विश्व के सबसे ऊंचे श्रीकृष्ण मंदिर यूला कंडा पहुंचकर रिकॉर्ड स्थापित किया...
Advertisement

शिमला, 3 जून (हप्र)

इंटरनेशनल बाइसाइकल-डे पर हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग के स्टेट आइकन जसप्रीत पाल ने एक प्रेरणादायक और साहसिक मिशन को अंजाम देते हुए साइकिल से विश्व के सबसे ऊंचे श्रीकृष्ण मंदिर यूला कंडा पहुंचकर रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें किन्नौर के उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने रिकांगपिओ में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जसप्रीत ने बताया कि उन्होंने 31 मई को मंडी से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी और एक ही दिन में कठिन चढ़ाई तय करते हुए यूला कंडा मंदिर व झील तक पहुंचे। जसप्रीत ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने 32 हजार किलोमीटर से अधिक साइक्लिंग की है और 7,32,000 मीटर की ऊंचाई तक का सफर तय किया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के 85 फीसदी ऊंचाई वाले और दुर्गम इलाकों को साइकिल के माध्यम से नापा है।

Advertisement

Advertisement