ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

निर्माण के चलते जमटा-बिरला रोड 31 मार्च तक बंद, यातायात डायवर्ट

नाहन, 12 मार्च (निस) जमटा-बिरला सड़क के अपग्रेडेशन कार्य के चलते जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसको लेकर जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा ने आदेश जारी किए हैं। बता दें कि...
Advertisement

नाहन, 12 मार्च (निस)

जमटा-बिरला सड़क के अपग्रेडेशन कार्य के चलते जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसको लेकर जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा ने आदेश जारी किए हैं।

Advertisement

बता दें कि इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जमटा से बिरला तक बनने वाली 21.300 किलोमीटर लंबी सड़क का एफडीआर तकनीक से कार्य किया जा रहा है। लिहाजा निर्माणाधीन सड़क को नुकसान से बचाने के लिए इस सड़क का यातायात डायवर्ट किया गया है। इस बीच वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए

गए हैं। जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा ने बताया कि इस सड़क के अपग्रेडेशन कार्य को लेकर यातायात को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए और आम जनता को असुविधा न हो, इसके लिए 31 मार्च, 2025 तक आपातकालीन मामलों/वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों की आवाजाही पंजाहल-मलगांव, जैंथल घाट-ददाहू, जैंथल घाट-नाहन वाया धगेड़ा-रामाधौण (बायीं ओर) मार्गों से की जाएगी।

उन्होंने ये भी आदेश दिए कि 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इस सड़क का कार्य सुबह 9ः30 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर बाद 1ः30 से शाम 04ः30 बजे तक किया जाएगा।

Advertisement