जल शक्ति विभाग नाकाम, जनता प्यास से परेशान: शैलेंद्र
भाजपा सोलन शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र ने जल संकट को लेकर कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने जल आपूर्ति का जिम्मा जल शक्ति विभाग को सौंपने का निर्णय लिया, लेकिन विभाग न तो भंडारण कर पा रहा है और न ही वितरण को सुचारू बना पा रहा है।
शैलेंद्र ने कहा कि कांग्रेस समर्थित मेयर और पार्षदों ने जनता को बेहतर सुविधा देने के दावे किए थे, लेकिन हकीकत यह है कि नलों में पानी समय पर नहीं आता, दबाव कम रहता है और कई क्षेत्रों में लोगों को दिनों-दिनों तक पानी नहीं मिलता। इससे साफ है कि सरकार का फैसला गलत था।
उन्होंने कहा कि सोलन तेजी से बढ़ता शहर है और यहां पानी जैसी बुनियादी सुविधा के लिए ठोस व्यवस्था जरूरी है। जिस तरह शिमला में अलग जल बोर्ड का गठन किया गया है, उसी तरह सोलन को भी अलग जल बोर्ड की आवश्यकता है। शैलेंद्र ने कहा कि भाजपा जनता के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और यदि दो-तीन दिनों में हालात नहीं सुधरे तो जनसहयोग से बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।