आपदा में काम करने वालों का मनोबल तोड़ रहे जयराम ठाकुर : नीरज नैयर
विधायक नीरज नैयर ने शनिवार को कहा कि आपदा में बेहतरीन कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के बजाय नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उनका मनोबल तोड़ने की राजनीति करने पर उतारू है। उन्होंने जो आरोप सरकार पर अपने चंबा प्रवास के दौरान लगाएं हैं, वह आधारहीन एवं तथ्यहीन है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर कह रहे हैं कि आपदा के दौरान उन्हें कोई भी अधिकारी-कर्मचारी फील्ड में नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में नहीं होते तो उच्च मार्ग चंबा-भरमौर से लेकर संपर्क मार्ग खुल नहीं पाते। उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त मार्ग खुलने पर ही जयराम अपने सहयोगियों के संग चंबा व भरमौर का दौरा कर पाएं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आपदा की घड़ी में पल-पल ही जानकारी लेकर प्रशासन समेत उनका मार्ग दर्शन करते रहे। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राहत कार्यों के लिए पूरी ताकत झोंक दी।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
विधायक नीरज नैय्यर ने चंबा हलके के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगला, टापूंन, कुपाहडा, खज्जियार, रठियार, बकतपुर, बसौधन और कोलका में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं तथा हर संभव सहायता व सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहें हैं। विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण, सड़क, पेयजल, विद्युत व संचार सेवाओं की बहाली तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारु बनाए रखने हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।