ऊना गोलीकांड पर राजनीति न करें जयराम : विक्रमादित्य
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए ऊना और शूलिनी युनिवर्सिटी गोलीकांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए बयानों का कड़ा जवाब...
Advertisement
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए ऊना और शूलिनी युनिवर्सिटी गोलीकांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए बयानों का कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मामले की पुलिस जांच जारी है, इसलिए इस पर अनावश्यक राजनीतिक बयानबाजी उचित नहीं है। विक्रमादित्य सिंह ने याद दिलाया कि जयराम ठाकुर के कार्यकाल में भी हिमाचल प्रदेश में कई गोलीकांड हुए थे, लेकिन मूल विषय यह है कि ऐसी घटनाओं में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कैसे की जाती है। वर्तमान कांग्रेस सरकार आपराधिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है और हर मामले में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। मंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विपक्ष केवल राजनीतिक लाभ के लिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है और किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Advertisement
Advertisement
