जगत सिंह नेगी ने सांगला में सुनीं जनसमस्याएं
रामपुर बुशहर, 26 मई (हप्र)
प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर के समस्त लोगों को उनके घर-द्वार पर सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से लाभान्वित करना सरकार का लक्ष्य है। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने यह बात आज किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत सांगला के कला मंच में आयोजित किए गए ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ प्रदान करने के मद्देनजर इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश सहित किन्नौर जिला में भी आरंभ किया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 110 लोगों का निःशुल्क उपचार किया गया तथा निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। आयोजित कार्यक्रम में कुल 44 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 29 शिकायतों का मौके पर निपटान किया गया।