Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

काव्य प्रतियोगिता में इशिका, शिवम और नेहा ने बाज़ी मारी

नाहन, 17 फरवरी (निस) डॉ. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन की साहित्यिक सोसाइटी की ओर से सोमवार को प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज की अध्यक्षता में साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. अमर सिंह चौहान ने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नाहन कालेज में दीप प्रज्जवलित कर साहित्यिक संगोष्ठी का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि। -निस
Advertisement

नाहन, 17 फरवरी (निस)

डॉ. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन की साहित्यिक सोसाइटी की ओर से सोमवार को प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज की अध्यक्षता में साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. अमर सिंह चौहान ने बतौर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा में काव्य प्रस्तुति प्रतियोगिता के रूप में आयोजित की गई। निर्णायक मंडल में प्रो. सरिता बंसल, प्रो. लक्षिता, प्रो. नवदीप शाह ने अपनी अहम भूमिका निभाई। समिति की संयोजिका प्रो. रीना चौहान ने मुख्यातिथि को बैज पहनाकर सम्मानित किया। साहित्यिक सोसाइटी के विद्यार्थी तपस्या, शिवम, दीपक, कमल और इशिका ने सम्पूर्ण मंच संचालन किया। अंग्रेजी भाग में इशिका, साही और देवांश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी भाषा में कविता पाठ में शिवम, प्रिंस और अनुष्का क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। संस्कृत भाषा में नेहा प्रथम व आकांक्षा द्वितीय स्थान पर रही।

Advertisement

इस अवसर पर प्रो. सरिता बंसल ने ‘कवि की कश्मकश’, प्रो. सरिता ठाकुर ने ‘नशे की गिरफ्त में सामाज’, प्रो. प्रीति ने आध्यात्मिक कविता, संयोजिका प्रो. रीना चौहान ने ‘विसर्जन’ व ‘नारी का संघर्षमय सफर’ कविताएं, प्रो. नवदीप शाह ने ‘उभरते कवि’ नामक कविता से साहित्यिक संगोष्ठी का मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर उप-प्राचार्या डॉ. उत्तमा पांडे, डा. मनोज, डॉ. ऋचा कंवर, प्रो. कमल डोगरा, डॉ. यशपाल, प्रो. पंकज चांडक, प्रो. प्रियंका, प्रो. सरिता, प्रो. सरिता ठाकुर, प्रो. लक्षिता, प्रो. दीपिका, प्रो. रजत, प्रो. मोहित, प्रो. शुभम, प्रो. नेहा परमार और प्रो. भावना उपस्थित रहे।

Advertisement
×