नालागढ़ में नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद
बीबीएन, 25 मई (निस)
बद्दी पुलिस की ‘एक्स’ सैल और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को नालागढ़ क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण छापेमारी करते हुए अवैध दवाइयों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की। यह संयुक्त अभियान गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में बिना लाइसेंस की दवाइयाँ एवं कैप्सूल बरामद किए गए।
छापेमारी के दौरान टीम ने नालागढ में स्थित एक मकान पर दबिश दी, जहां से 304 गोलियां व 97 कैप्सूल बरामद किये गये। उपरोक्त मामले मे राहुल कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी सोलन के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। संयुक्त टीम द्वारा मौके पर ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बद्दी पुलिस और ड्रग विभाग द्वारा यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ती अवैध दवा तस्करी एवं निर्माण गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए की गई है। भविष्य में भी इस प्रकार की सघन निगरानी और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।