ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बीएल स्कूल में इंटरेक्ट क्लब का गठन

बीबीएन, 30 मई (निस) रोटरी क्लब बद्दी ने बीएल पब्लिक स्कूल के नवगठित इंटरैक्ट क्लब का स्थापना समारोह बीएल सेंट्रल स्कूल, बद्दी में आयोजित किया। रोटरी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती कविता बंसल मुख्य अतिथि रहीं। सचिव अनुभव भसीन, रोटेरियन कार्तिक...
बद्दी के रोटरी क्लब की अध्यक्ष कविता बंसल नवगठित इंटरेक्ट क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित करती हुईं। -निस
Advertisement

बीबीएन, 30 मई (निस)

रोटरी क्लब बद्दी ने बीएल पब्लिक स्कूल के नवगठित इंटरैक्ट क्लब का स्थापना समारोह बीएल सेंट्रल स्कूल, बद्दी में आयोजित किया। रोटरी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती कविता बंसल मुख्य अतिथि रहीं। सचिव अनुभव भसीन, रोटेरियन कार्तिक शर्मा, नरेश शर्मा और कामिनी शर्मा भी उपस्थित रहे।

Advertisement

समारोह का संचालन कार्तिक शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सामाजिक सरोकार पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी। अध्यक्ष कविता बंसल ने इंटरैक्ट बैज को जिम्मेदारी और सेवा भावना का प्रतीक बताते हुए छात्रों को “सेवा परमो धर्म” के आदर्श वाक्य पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह क्लब जिले का एक सक्रिय व प्रभावशाली क्लब बनेगा।

नव-निर्वाचित पदाधिकारी : नव्या साहनी को अध्यक्ष, शौर्य सिंह ठाकुर को सचिव चुना गया। इसके अलावा अनुशाल, अपूर्व चौहान, अखिलांशी यादव, राधिका, सायशा, रोहित, शुभकरण, यश, तन्मय, उपासना टीम के सदस्य होंगे।

Advertisement