Integrity First सत्यनिष्ठा का संकल्प: रामपुर जल विद्युत स्टेशन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आगाज़
रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का शुभारंभ हुआ। पारदर्शिता, जवाबदेही और सत्यनिष्ठा को जन-आंदोलन बनाने के उद्देश्य से शुरू हुए इस सप्ताह में एसजेवीएन के सभी प्रकल्पों में ईमानदारी को संस्थागत संस्कृति...
रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का शुभारंभ हुआ। पारदर्शिता, जवाबदेही और सत्यनिष्ठा को जन-आंदोलन बनाने के उद्देश्य से शुरू हुए इस सप्ताह में एसजेवीएन के सभी प्रकल्पों में ईमानदारी को संस्थागत संस्कृति के रूप में मजबूत करने पर बल दिया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने की, जिन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता प्रतिज्ञा दिलाई। प्रतिज्ञा के दौरान सभी ने निष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ अपने कार्य करने तथा भ्रष्टाचार-मुक्त संगठन के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।
प्रतिज्ञा ग्रहण के बाद कर्मचारियों के बीच सतर्कता जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी विभागों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों को सतर्कता नीतियों, प्रक्रियाओं और सुशासन के सिद्धांतों के प्रति और अधिक सजग बनाना था।
एसजेवीएन के सभी परियोजनाओं में यह सप्ताह 2 नवम्बर तक मनाया जाएगा, जिसके तहत जन-जागरूकता अभियान, विचार-सत्र, ईमानदारी दिवस और पारदर्शिता आधारित गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।

