राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
जिला सिरमौर में आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्य की समीक्षा बैठक मंगलवार को नाहन स्थित बचत भवन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, पांवटा साहिब के...
Advertisement
जिला सिरमौर में आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्य की समीक्षा बैठक मंगलवार को नाहन स्थित बचत भवन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, विधायक पच्छाद रीना कश्यप और विधायक नाहन अजय सोलंकी मौजूद रहे। उद्योग मंत्री ने बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला सिरमौर में मानसून के दौरान लगभग 230 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने नायब तहसीलदार और पटवारियों को आपदा से हुए नुकसान का सही आकलन कर पात्र व्यक्तियों को राहत दिलाने के लिए सक्रियता के साथ कार्य करने को कहा। इस दौरान डीसी.सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बैठक में जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि जिला में आपदा से हुई क्षति का सही आंकलन कर प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत उपलब्ध करवाई जाएगी।
Advertisement
Advertisement
×