मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बागवानों को सेब की पैकिंग यूनिवर्सल कार्टन में ही करने के निर्देश

रामपुर बुशहर, 19 जून (हप्र) आगामी सेब सीजन की तैयारियों को लेकर संयुक्त कार्यालय परिसर (मिनी सचिवालय) रामपुर बुशहर के सभागार में रामपुर बुशहर उपमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एसडीएम रामपुर बुशहर हर्ष अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता...
Advertisement

रामपुर बुशहर, 19 जून (हप्र)

आगामी सेब सीजन की तैयारियों को लेकर संयुक्त कार्यालय परिसर (मिनी सचिवालय) रामपुर बुशहर के सभागार में रामपुर बुशहर उपमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एसडीएम रामपुर बुशहर हर्ष अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार मानसून समय से पूर्व आने की सम्भावना है जिसके चलते अधिक वर्षा होने से सम्पर्क सड़कों ,मुख्य सड़कों व पुलों को नुक्सान पहुंच सकता है इसके दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों को पहले से ही अपनी तैयारियां पूरी रखनी होंगी। उन्होंने इस दौरान बागवानी विभाग को यह सुनिश्चित करने का कहा कि इस बार बागवानों के सभी सेब यूनिवर्सल कार्टन में ही पैक हों और कार्टन का वजन 19 से 22 किलोग्राम के बीच ही हो। उन्होंने विभाग से कहा कि सेब सीजन के दौरान खंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए और क्षेत्र से बाहर की मंडियों में जाने वाले सेब की पेटियों की एंट्री करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में विकास खंड अधिकारी रामपुर बुशहर राजेन्द्र नेगी, नायब तहसीलदार सराहन प्रेम सिंह व अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments