Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राहत व बहाली कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश

रामपुर बुशहर में विधायक नंद लाल का दौरा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रामपुर बुशहर के विधायक व राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नंद लाल ने बरसात से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर हालचाल जाना। -हप्र
Advertisement

हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नंद लाल ने रामपुर उपमंडल में भारी बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

नंद लाल ने तकलेज पंचायत के तकलेज, खन्नोटू और सेरी पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सेरी पुल के आगे की पंचायतों मुनिश, कूहल, काशोपाट और देवटी को जोड़ने के लिए शीघ्र वैकल्पिक सड़क मार्ग तैयार  किया जाए।

Advertisement

इसके बाद गानवी पहुंचकर उन्होंने देखा कि बरसात के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है और पाँच पंचायतों लबाना सदाना, गानवी, फानचा, जगोरी, कूट और क्यारों का सड़क सम्पर्क पूरी तरह टूटा हुआ है। इस पर उन्होंने लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग को तत्काल सड़क और पेयजल आपूर्ति बहाल करने के आदेश दिए।

राहत कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं : दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने नंद लाल को बरसात से हुए नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री समय पर पहुंचाई जाए, सड़कें और बिजली की आपूर्ति बहाल की जाए और पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध

कराया जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी और इन्हें संवेदनशीलता के साथ तेजी से पूरा करना होगा। इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष आशीष कायथ, खण्ड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शक्ति सिंह, जल शक्ति विभाग के रसवीर नेगी, विद्युत विभाग के कुकू शर्मा, बागवानी विशेषज्ञ डॉ. संजय चौहान और कृषि विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बागवानों की फसलों के लिए स्पेन की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि जब तक सड़कें बहाल नहीं होतीं, तब तक बागवानों की नकदी फसलों को स्पेन (ट्रॉली लिफ्ट) से बाहर निकाला जा रहा है। जहाँ आवश्यकता होगी, नई स्पेन तुरंत लगाई जाएगी ताकि बागवानों को नुकसान न उठाना पड़े और उनकी उपज बाजार तक पहुंच सके।

Advertisement
×